कंबल वितरण
"कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार"की रायबरेली प्रकोष्ठ के सौजन्य से
4/6/20251 min read


दिनांक 14 जनवरी 2025(मकर संक्रांति के शुभ दिन) को "कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार"की रायबरेली प्रकोष्ठ के सौजन्य से रायबरेली जिलाध्यक्ष श्री (कैप) के के बाजपेई जी और जिलासचिव श्री रमेश त्रिवेदी जी के सफल नेतृत्व में जिला संगठन सचिव श्री सुरेश चंद्र दीक्षित जी,जिला उपाध्यक्ष श्री करुणा शंकर दीक्षित जी,कार्यसमिति सदस्यों श्री लंबू बाजपेई जी,श्री उमेश चंद्र दीक्षित जी एवं कई माननीय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति और सहयोग से रायबरेली के सुपर मार्केट स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर परिसर में गरीब,असहाय,विकलांग लोगों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया।
रायबरेली जिलाध्यक्ष श्री बाजपेई जी और जिलासचिव श्री त्रिवेदी जी ने कहा कि रायबरेली जिला कार्यसमिति आगे भी इसी तरह के सर्वोपयोगी,सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय सामाजिक कार्यक्रमों को संपन्न करवाती रहेगी ।
शुभेच्छा:
समस्त कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार,रायबरेली जिला कार्यसमिति को इस महान सामाजिक कार्य को संपन्न करवाने के लिए हृदय से धन्यवाद देती है और जिला कार्यसमिति के स्वर्णिम भविष्य की कामना करती है।