सामुदायिक कार्यक्रम

संगठन के द्वारा अब तक संपन्न गतिविधियां :

1.राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की दो बार दिल्ली सम्मेलन(30 06 2023 एवं 06 02 2024)

2.लखनऊ सम्मेलन 14 05 2023

3.रायबरेली सम्मेलन

4. सीतापुर सम्मेलन

5. हजारीबाग जिला कार्यसमिति द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन 22 09 2024

6. प्रत्येक सप्ताह अखिल भारतीय रविवासरीय दृश्य आमसभाओं का निर्बाध आयोजन

7.सीतापुर,हजारीबाग,रायबरेली में अनेक भौतिक सम्मेलनों का सफल आयोजन

8.कई ब्राह्मण युवक युवतियों की सफल वैवाहिक मध्यस्थता

9.प्रत्येक माह जिलेवार अपने समाज के लब्धप्रतिष्ठित सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों का सार्वजनिक सम्मेलन युक्त "सम्मान कार्यक्रमों"का सफल आयोजन

10.कई जिला कार्यसमितियों का विधिवत गठन

11.कई सदस्यों को पंजीकृत प्राथमिक सदस्यता प्रदान किया गया।

12.हमारे अप्रवासी भारतीय कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा दक्षिण अफ्रीका में कई धार्मिक अनुष्ठानों को संपन्न करवाना

13.कई ब्राह्मण बंधुओं को नौकरी,रोजगार,व्यवसाय उपलब्ध करवाने में सहयोग करना।

14.संगठन के वैवाहिक प्रकोष्ठ के माध्यम से अपने भाइयों के युवक युवतियों के लिए वैवाहिक बायोडाटा का आदान प्रदान करवाना।

दिनांक 14 जनवरी 2025(मकर संक्रांति के शुभ दिन) को "कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार"की रायबरेली प्रकोष्ठ के सौजन्य से रायबरेली जिलाध्यक्ष श्री (कैप) के के बाजपेई जी और जिलासचिव श्री रमेश त्रिवेदी

जी के सफल नेतृत्व में जिला संगठन सचिव श्री सुरेश चंद्र दीक्षित जी,जिला उपाध्यक्ष श्री करुणा शंकर दीक्षित जी,कार्यसमिति सदस्यों श्री लंबू बाजपेई जी,श्री उमेश चंद्र दीक्षित जी एवं कई माननीय सदस्यों की

गरिमामयी उपस्थिति और सहयोग से रायबरेली के सुपर मार्केट स्थित जगमोहनेश्वर मंदिर परिसर में गरीब,असहाय,विकलांग लोगों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

रायबरेली जिलाध्यक्ष श्री बाजपेई जी और जिलासचिव श्री त्रिवेदी जी ने कहा कि रायबरेली जिला कार्यसमिति आगे भी इसी तरह के सर्वोपयोगी,सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय सामाजिक कार्यक्रमों को संपन्न करवाती रहेगी ।

शुभेच्छा: समस्त कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार,रायबरेली जिला कार्यसमिति को इस महान सामाजिक कार्य को संपन्न करवाने के लिए हृदय से धन्यवाद देती है और जिला कार्यसमिति के स्वर्णिम भविष्य की कामना करती है।

इस साल का प्रोग्राम लिस्ट (2025):

नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सम्मेलन आयोजित किया गया

प्रत्येक सप्ताह राष्ट्रव्यापी रविवारीय दृश्य आमसभाओं का आयोजन

प्रत्येक महीने में कम से कम एक दृश्य आमसभा या भौतिक आम सभा का आयोजन करवाना

जिला कार्यसमितियों का गठन करना

हजारीबाग जिला कार्यसमिति द्वारा निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन

अप्रवासी भारतीय कार्यसमिति का गठन

अगले साल का प्रोग्राम लिस्ट :

राष्ट्रीय महिला कार्यसमिति का गठन

देश भर के अधिकतम जिलों में कार्यसमितियों का गठन

निःशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन

भौतिक आमसभाओं का आयोजन

जिला महिला कार्यसमितियों का आयोजन

भविष्य के कार्यक्रम :

1. सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना

2. प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार के बैनर तले कैंप आयोजित करवाना

3. संगठन के समस्त सदस्यों को पंजीकृत प्राथमिक सदस्यता प्रदान करना

4. देश के अधिकतम ब्राह्मण बहुल राज्यों/जिलों में संगठन का विस्तार करना।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वितीय बैठक  दिनांक- 5/6 फरवरी 2024 छतरपुर, नई दिल्ली
राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वितीय बैठक  दिनांक- 5/6 फरवरी 2024 छतरपुर, नई दिल्ली
राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रथम बैठक  दिनांक- 30 जून/1 जुलाई 2023  छतरपुर, नई दिल्ली
राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रथम बैठक  दिनांक- 30 जून/1 जुलाई 2023  छतरपुर, नई दिल्ली